Darbhanga News: हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Darbhanga News:आक्रोशित लोगों ने जाम स्थल पर आगजनी कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
Darbhanga News: हायाघाट. औलियाबाद निवासी मो. शौकत उर्फ राजा के हत्यारे को फांसी देने, उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शनिवार की दोपहर आक्रोशित ग्रामीणों ने हायाघाट-हथौड़ी मुख्य पथ को औलियाबाद मोड़ के समीप बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रही. इस दौरान राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच आक्रोशित लोगों ने जाम स्थल पर आगजनी कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पर हायाघाट थानाध्यक्ष रुदल कुमार, एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार, विशनपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
