Darbhanga News: जख्मी को लेने देर से पहुंचा एंबुलेंस, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

Darbhanga News:अतरबेल-जाले पथ में लतराहा के निकट बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया.

By PRABHAT KUMAR | March 24, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: जाले. अतरबेल-जाले पथ में लतराहा के निकट बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर तत्क्षण एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो उठे. देर से पहुंचने पर एम्बुलेंस पर ईंट-पत्थर, लोहे की रॉड से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इएमटी शिवनारायण ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति की दुर्घटना की सूचना पटना मुख्यालय से मिली. सूचना मिलते ही वह एम्बुलेंस के चालक संजीव कुमार मिश्र के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. वहां दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने चालक को गाली-गलौज कर भगा दिया. वहीं शिवनारायण के साथ धक्का-मुक्की भी की. मौके पर बिना मरीज को लिए वह किसी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी लेकर अस्पताल वापस पहुंचा. वहीं घायल व्यक्ति दोघरा निवासी मो. युनूस का 33 वर्षीय पुत्र मो. सौहेल को प्रत्यक्षदर्शी सीएससी लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सक डॉ नरेश चंद्र विश्वास ने ड्रेसर मोतीउर रहमान हक के साथ प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. डॉ विश्वास ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है. उसके सिर में गंभीर चोटें हैं. सिटी स्कैन की सुविधा अस्पताल में नहीं रहने के कारण उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है