Darbhanga News: हथियार मुहैया कराने के लिए आरोपित ने दिये थे रुपये, वापस नहीं करने पर हत्या की घटना को दिया अंजाम

Darbhanga News: 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. वह खानपुर गांव का रहने वाला था.

By PRABHAT KUMAR | August 25, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: बिरौल. 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. वह खानपुर गांव का रहने वाला था. घटना को लेकर पुलिसिया जांच जारी है. हालांकि इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है. सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपित कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मिर्ची निवासी बलराम झा ने कृष्ण कुमार मंडल को 35 से 40 हजार रुपया हथियार मुहैया कराने के लिए दिया था. पैसे देने के करीब छह माह बीत जाने के बावजूद हथियार उपलब्ध नहीं होने और पैसा रिटर्न नहीं होने पर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. ग्रामीणों के बीच यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि आखिर इतनी कम उम्र का एक किशोर कैसे अपराध की राह पर आगे बढ़ गया और किसी को भनक तक नहीं लगी. यह सवाल समाज को झकझोर रहा है कि बच्चे कब और कैसे अपराधी संगति में पड़कर गलत दिशा पकड़ लेते हैं. सूत्र बताते हैं कि गाछी में हत्या में प्रयुक्त कुदाल और गमछा आरोपित ने छिपाकर रखा था. वहीं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मिर्ची निवासी बलराम झा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया गया हैं. गांव-गांव में इस घटना की चर्चा है. मिर्ची गांव का नाम इस वारदात से जुड़े होने के कारण सुर्खियों में आ गया है. इससे पूरे इलाके में खौफ और बेचैनी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है