Darbhanga News: मृतक के परिजनों का आरोप- गवाहों को धमका रहे हैं अभियुक्त
Darbhanga News:कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में विगत एक जुलाई को घटित हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है.
Darbhanga News: बिरौल. कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में विगत एक जुलाई को घटित हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है. मृतक मदन यादव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कांड के अभियुक्त घटना के गवाहों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यही नहीं, आरोपित सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो व तस्वीर डालकर इलाके में दहशत का माहौल बना रहे हैं. हालांकि इस वीडियो व फोटो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. दर्ज कांड में मृतक के भाई सुशील यादव ने बताया है कि हत्या के बाद से ही आरोपितों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने जिनके नाम गिनाए हैं, उनमें अमन यादव, श्रवण यादव और राजा यादव शामिल हैं. उनके अनुसार आरोपितों ने गवाहों के घर जाकर अदालत में गवाही दी तो अंजाम भी मदन यादव जैसा होने की धमकी दी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि लगातार मिल रही धमकी के कारण वे अपना गांव बहेड़ा छोड़कर दूसरे जगह शरण लेने को मजबूर हैं. सुशील यादव ने आरोप लगाया कि अभियुक्त राजनीतिक पहुंच व धन-बल के सहारे कुछ नाम केस से हटवाने में सफल रहे हैं. इससे उनका हौसला और बढ़ गया है. पीड़तों ने बताया कि उन्हें न्याय व सुरक्षा नहीं मिली तो वे पूरा परिवार आत्महत्या के लिए मजबूर हो जायेंगे. इस सिलसिले में वायरल तस्वीरों व वीडियो के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं. साथ ही आवेदन की प्रतियां एसडीपीओ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीआइजी को भी भेजी गयी है. इस संबंध में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो और फोटो की जांच करायी जा रही है. उन्होंने थानाध्यक्ष को आरोपितों की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि हत्या मामले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. यदि गवाहों को धमकी देने जैसी शिकायत पायी जाती है तो पुलिस दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
