Darbhanga News: नदी में स्नान करने गयी दस वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत
Darbhanga News:श्यामपुर गांव में शनिवार की दोपहर नदी में स्नान करने के दौरान राजशरण यादव की 10 वर्षीय पुत्री प्रियांशी कुमारी की मौत डूबने से हो गयी.
Darbhanga News: अलीनगर. श्यामपुर गांव में शनिवार की दोपहर नदी में स्नान करने के दौरान राजशरण यादव की 10 वर्षीय पुत्री प्रियांशी कुमारी की मौत डूबने से हो गयी. उसे डूबते देख साथ में स्नान करने गयी छोटी-छोटी बच्चियां भागते हुए घर पहुंची. परिजनों को जानकारी दी. सूचना पर पारिवारिक सदस्य नदी किनारे पहुंचे. पानी में प्रियांशी की तलाश की. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि घर से करीब आधा किमी से अधिक दूर से गुजरने वाली पुरानी कमला नदी के मोईन घाट में निर्मित सीढ़ीनुमा पक्की घाट पर कुछ बच्चियां स्नान करने के लिए घर में बिना बताए हुए चली गयी थी. नहाने के क्रम में प्रियांशी गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. इधर प्रियांशी की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहमति से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
