Darbhanga News: बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर टेंपो चालक को मार दी गोली

Darbhanga News:वास्तु विहार नहर व कल्याणा गांव के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक टेंपो को ओवरटेक कर रुकवाया और छिनतई का प्रयास किया.

By PRABHAT KUMAR | August 13, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: सदर. दोनार-बेनीपुर स्टेट हाइवे पर मंगलवार की रात वास्तु विहार नहर व कल्याणा गांव के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक टेंपो को ओवरटेक कर रुकवाया और छिनतई का प्रयास किया. इस दौरान चालक को गोली मार दी. गोली चालक के गर्दन को छूती हुई निकल गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक की पहचान घनश्यामपुर निवासी 30 वर्षीय मो. जनाउल्लाह के रूप में की गयी है. घायल अवस्था में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार जनाउल्लाह मंगलवार की रात दरभंगा रेलवे स्टेशन से गांव के तीन यात्रियों को लेकर टेंपो से घर वापस लौट रहा था. रात 12 बजे के आसपास टेंपो वास्तु बिहार नहर और कल्याणा गांव के बीच पहुंची कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर टेंपो को जबरन रुकवा लिया. टेंपो के रुकते ही बदमाशों ने छिनतई शुरू कर दी. चालक व सवारियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक गोली चालक के गर्दन के पास से निकलती हुई पार हो गयी. इसके अलावा बदमाशों ने टेंपो पर सवार एक यात्री का मोबाइल फोन भी छीन लिया और घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व सोनकी के बसंत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. निरीक्षण किया. सदर थानाध्यक्ष मनोज ने बताया कि पीड़ित चालक का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है