Darbhanga News: कमला बलान की उपधारा में किशोरी डूबी, तलाश जारी

Darbhanga News:कमला बलान की उपधारा में शनिवार को एक किशोरी डूब गयी. एनडीआरएफ, प्रशिक्षित गोताखोर तथा आपदा मित्र को उसकी तलाश में लगाया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 23, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कमला बलान की उपधारा में शनिवार को एक किशोरी डूब गयी. एनडीआरएफ, प्रशिक्षित गोताखोर तथा आपदा मित्र को उसकी तलाश में लगाया गया. किशोरी केवटगामा निवासी ओली मोहम्मद की 14 वर्षीया पुत्री अफसाना खातून बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार अफसाना 8-10 सहेलियों के साथ कमला बलान नदी की उपधारा पार कर उसरी चौर में जलावन चुनने गयी थी. जलावन लेकर वापस लौटने के क्रम में नदी पार करने के दौरान वह तेज धारा में बह गयी. सहेली को डूबता देख लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन वहां लोगों के नहीं रहने से कोई बचाने नहीं पहुंचा. इसकी सूचना लड़कियों ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन समेत ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे. किशोरी की तलाश करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली. लोगों ने सीओ गोपाल पासवान को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीओ एनडीआरएफ को बुलाया. देर शाम तक टीम को किशोरी की तलाश में सफलता नहीं मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है