Darbhanga News: मोड़वारा में आम की रखवाली करने गये किशोर की सर्पदंश से मौत

Darbhanga News:अरगा-उसरी पंचायत अंतर्गत मोड़वारा कौवा खोन टोल निवासी गोविंद सहनी के पुत्र दिनेश सहनी (13) की मौत बुधवार को सर्पदंश से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: बिरौल. अरगा-उसरी पंचायत अंतर्गत मोड़वारा कौवा खोन टोल निवासी गोविंद सहनी के पुत्र दिनेश सहनी (13) की मौत बुधवार को सर्पदंश से हो गयी. बताया जाता है कि किशोर बगीचे में अपने दोस्तों के साथ आम की रखवाली करने गया था. इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे डंस लिया. जबतक उसके साथी कुछ समझ पाते, उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे बहेड़ी पीएचसी लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है