Darbhanga News: पानी से भरे गड्ढे में मछली पकड़ने के क्रम में डूबने से किशोर की मौत
Darbhanga News:थाना क्षेत्र के बिसुनिया पोखर के निकट पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थाना क्षेत्र के बिसुनिया पोखर के निकट पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर पंचायत वार्ड 11 धबोलिया निवासी महेश्वर सदा के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि सोनू दो-तीन साथियों के साथ पानी से भरे गड्ढे में मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. उसे डूबते देख साथ गये किशोरों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर जबतक लोग पहुंचे और उसे पानी से निकाला, तबतक सोनू की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर सोनू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ गोपाल पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि परिजनों को उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
