Darbhanga News: मवि खाजासराय के शिक्षक राजू कुमार निलंबित

Darbhanga News:वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में शहर के मध्य विद्यालय खाजासराय के सहायक शिक्षक राजू कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | August 11, 2025 10:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रति उदासीनता, हठधर्मिता, सरकारी कार्य में व्यवधान एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में शहर के मध्य विद्यालय खाजासराय के सहायक शिक्षक राजू कुमार को निलंबित कर दिया गया है. राजू कुमार वर्तमान में मतदान केंद्र संख्या 347 (पुराना- 310) पर बीएलओ पद पर प्रतिनियुक्त थे. इन्हें जिला पदाधिकारी के पत्र के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीइओ कार्यालय केवटी निर्धारित किया गया है. मामले के उपस्थापन पदाधिकारी बीइओ नगर तथा संचालन पदाधिकारी योजना एवं लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नामित किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है