Darbhanga News: जाले के प्रावि कन्या मकतब के शिक्षक तनवीर आलम निलंबित

Darbhanga News:शिक्षक तनवीर आलम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं डीइओ से प्राप्त सहमति पत्र के आधार पर स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By PRABHAT KUMAR | August 12, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जाले प्रखंड के प्रावि कन्या मकतब के शिक्षक तनवीर आलम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं डीइओ से प्राप्त सहमति पत्र के आधार पर स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सिंहवाड़ा बीआरसी कार्यालय निर्धारित किया गया है. शिक्षक पर लगे आरोप की जांच के लिए उपस्थापन पदाधिकारी जाले के बीइओ एवं संचालन पदाधिकारी एमडीएम डीपीओ बनाये गये हैं. शिक्षक पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में असंवेदनशीलता, अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, निर्वाचक सूची की तैयारी को बाधित करने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है