Darbhanga News: रक्षा बंधन के लिए सज गया मिठाई का बाजार
Darbhanga News:भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को मनाया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को मनाया जायेगा. रक्षा बंधन पर मिठाइयों के कारोबार के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार सज चुके हैं. वहीं कारखाने में लोगों की पसंद के अनुसार विभिन्न वेराइटी की मिठाइयां तैयार की जा रही है. इसके अलावा ड्राइ फ्रूट्स के पांच सौ से लेकर 15 सौ तक के गिफ्ट पैक भी दुकानों में सज गए हैं. बाजार में कई गिफ्ट पैक में दो व तीन राखियां भी रखी गयी हैं. ड्राइ फ्रूट्स का दर वजन के हिसाब से निर्धारित है. इसके अलावा बाजार में स्पेशल काजू स्वीट्स व काजू बाइट्स की डिमांड भी आने लगी है. दुकानदारों की मानें तो शुक्रवार से बाजार में मिठाई खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटेगी. फिलहाल कुछ परमानेंट ग्राहकों के ही ऑर्डर आये हैं. रक्षाबंधन में काजू व खोवा आइटम वाले मिठाई की अच्छी डिमांड होती है.
शहर के मुख्य बाजार बाकरगंज, सैदनगर, चट्टी चौक, दोनार, केएम टैंक, मौलागंज, बेलवागंज, कादिराबाद, नीम चौक, आजमनगर, दरभंगा रेलवे स्टेशन, कटहलबाड़ी, कटकी बाजार, हसनचक, कबीरचक, कॉमर्शियल चौक, जेपी चौक, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्टी, बेला, स्वीट होम चौक, लहेरियासराय टावर, पंडासराय, दरभंगा टावर, लोहिया चौक, शिवधारा चौक, मिर्जापुर चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर अस्थायी व स्थायी मिठाई की दुकानें सज गयी हैं. वहीं ठेला पर भी गली-मोहल्ले में चलंत मिठाई दुकान खुल गयी हैं.मिठाइयों की कीमत
आइटम – दर प्रतिकिलोघी बर्फी – 530 रुपएमूंगदाल बर्फी – 500 रुपयेकाजू बाइट्स – 1250 रुपयेकाजू कलश – 1100 रुपयेस्पेशल काजू स्वीट्स – 1050 रुपयेपिन खजूर बर्फी – 975 रुपयेकाजू समोसा – 940 रुपयेकाजू पान – 1250 रुपयेअंजीर बर्फी – 945 रुपयेरिफाइन लड्डू – 250 रुपयेगुजिया – 470 रुपयेबेसन लड्डू – 490 रुपयेखोवा कतली – 450 रुपयेगोंद लड्डू – 625 रुपयेजीविका दीदियों की राखी से सजेगी भाइयों की कलाई
दरभंगा. जिले की जीविका दीदी द्वारा बनाई गई मिथिला पेंटिंग वाली इको-फ्रेंडली राखियां देश-विदेश के बाजारों में लोकप्रियता बटोर रही हैं. खादी पेपर, लकड़ी और प्राकृतिक रंगों से बनी इन राखियों में न केवल सौंदर्य है, बल्कि मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी मिल रही है. इस पहल से जहां स्थानीय बाजारों में इन राखियों की मांग बढ़ी है, वहीं कई महिलाओं को रोजगार भी मिला है. भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व राखी कल, घर से लेकर बाजार तक उत्सवी नजारासुबह से दोपहर 1.33 बजे तक रक्षा बंधन के लिए मुहूर्त सर्वोत्तम
दरभंगा. भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के महज दो दिन शेष रह गये हैं. श्रावण पूर्णिमा पर शनिवार 09 अगस्त को यह पर्व मनाया जायेगा. त्योहार को लेकर दो दिन पहले से ही घर से लेकर बाजार तक उत्सवी रंग में रंग गया है. बहनों में जहां अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हैं, वहीं भाइयों में भी इस पर्व को लेकर उत्साह दिख रहा है. बाजार में स्थाई से लेकर अस्थाई दुकानें जहां सजी हुई हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों के साथ शहर की गलियों में भी फेरी लगा राखी बेची जा रही है. इनके पहुंचते ही बहनों का झुंड जमा हो जाता है. इसके अलावा ऑन लाइन राखी का भी जोरदार कारोबार हो रहा है. खासकर बहनें दूर रहनेवाले भाइयों को ऑन लाइन ही राखी बुक कर भेज चुकी हैं.
बता दें कि श्रावण पूर्णिमा पर राखी शनिवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. इस बार सुबह से ही इसके लिए मुहूर्त उत्तम है. ज्योतिषी पंडित विश्वनाथ शास्त्री बताते हैं कि पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की दोपहर 1.50 बजे से ही आरंभ हो जायेगी, लेकिन अगले दिन शनिवार को पूर्णिमा तिथि में ही सूर्योदय होने के कारण राक्षा बंधन शनिवार को ही मनाया जायेगा. भद्रा आदि सूर्योदय से पहले ही खत्म हो जायेगा. पंडित शास्त्री बताते हैं कि इसमें अधपहरा का विचार नहीं किया जाना चाहिए. अगर इस पर विचार किया भी जायेगा तो सुबह सात बजे के बाद मुहुर्त सर्वोत्तम है. पूर्णिमा तिथि शनिवार को दोपहर 1.33 बजे तक है. इसके बाद प्रतिपदा आरंभ हो जायेगा. इसलिए 1.33 बजे से पहले रक्षा बंधन सर्वोत्तम होगा. वैसे पूर्णिमा तिथि में सूर्योदय होने की वजह से उदयव्यापिनी मतानुसार पूरे दिन रक्षा बंधन के लिए मुहुर्त उत्तम ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
