भाजपा नेता सुरेश झा को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड
भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
पटना में राज्यपाल के हाथों हुए पुरस्कृत दरभंगा. समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सोमवार की देर शाम पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रचनात्मक कार्य के लिए झा को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस खबर से उनके पैतृक क्षेत्र घनश्यामपुर गोई मिश्र लगमा सहित पूरे जिला में पार्टी कार्यकर्ता तथा शुभचिंतकों के बीच खुशी पसर गयी है. ज्ञातव्य हो कि झा अवसर विशेष पर अपने सामाजिक दायित्व का आगे बढ़कर निर्वहन करते दिखते हैं. बाढ़-सूखार, अगलगी के अलावा पिछले वर्षों कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह उन्होंने अपनी परवाह किये बगैर समाज सेवा की, वह अनुकरणीय है. प्रत्येक वर्ष शीतलहर के दौरान जिला मुख्यालय में घूम-घूमकर सार्वजनिक स्थलों पर उनका कंबल वितरण चर्चित रहा है. इसे लेकर झा को पहले भी प्रदेश एवं देश के अलावा अंतर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर्ड पर सीए झा का अवार्ड ग्रहण करने वाली तस्वीर चर्चा में रही थी. झा ने बताया कि पुरस्कार ग्रहण करने वालों का चयन पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन एवं न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्र की अध्यक्षता में संवैधानिक जूरी द्वारा किया गया. यह पुरस्कार कई नामचीन हस्तियों को मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
