Darbhanga: गड्ढे में डूबने से सुल्तानपुर के बच्चे की मौत, मचा कोहराम

सुल्तानपुर निवासी भोला प्रसाद यादव के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार यादव की मौत बुधवार को डूबने से हो गयी.

By RANJEET THAKUR | September 18, 2025 5:51 PM

कुशेश्वरस्थान. सुल्तानपुर निवासी भोला प्रसाद यादव के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार यादव की मौत बुधवार को डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की अपराह्न तीन बजे वह शौच के लिए गया था. इसी दौरान पांव फिसल जाने से वह पानी से भड़े गड्ढा में चला गया. काफी देर बाद भी वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम जेसीबी से मिट्टी कटे गड्ढे में शिवम का शव उपलाता दिखा. यह खबर फैलते ही वहां परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. शिवम को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उपप्रमुख संतोष कुमार यादव ने इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर शिवम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां चंचला देवी छाती पीट-पीटकर शिवम के शव से लिपटकर रोती-बिलखती बेहोश हो जाती थी. उन्हें ग्रामीण महिलाएं होश में लाने में जुटी थी. उपप्रमुख यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नियमानुकूल सरकारी सहायता दिलाने का अश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है