Darbhanga News: जीवन में अनुशासन से ही मिलती है सफलता की राह: जगुनाथ रेड्डी

Darbhanga News:कार्यक्रम में छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा महोत्सव की ओर से लनामिवि के जुबली हॉल में आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि जीवन में अनुशासन और नियमित प्रयास ही सफलता की नींव है. अपनी दिनचर्या में अनुशासन को स्थान देने वाले ही लक्ष्यों तक पहुंच पाते हैं. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे न केवल शैक्षिक क्षेत्र में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का पालन करें. स्पेशल न्यायाधीश (एक्साइज) रवि शंकर ने कानून के अध्ययन की बारीकियों और उसके व्यावहारिक पहलुओं की चर्चा की. कहा कि कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए न केवल ज्ञान, बल्कि नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी होना आवश्यक है. न्यायिक प्रणाली में नवाचार और ईमानदारी से ही वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है. लनामिवि के पीजी गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विपुल स्नेही ने छात्रों को तार्किक विचारधारा विकसित करने और समस्याओं को सुलझाने की कुशलता को बढ़ावा देने की सलाह दी. सीए संदीप ने वित्तीय प्रबंधन, लेखांकन तथा करियर निर्माण के नए अवसरों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. डीएमसी प्रचार्य प्रो. अलका झा ने कहा कि चिकित्सा में न केवल तकनीकी ज्ञान, बल्कि मानवता और सहानुभूति का होना भी अनिवार्य है. संयोजक अभिषेक कुमार झा, डॉ अरविंद झा ने भी विचार रखे.अध्यक्षता अजित मिश्रा ने की. अंत में कर्पूरी प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया. संचालन संतोष चौधरी ने किया. मौके पर केशव चौधरी, प्राची झा, साक्षी झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है