Darbhanga News: कड़ी चुनौतियों का सामना करके ही हासिल की जा सकती कामयाबी

Darbhanga News:फखरुद्दीन अली अहमद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को बीएड (सत्र 2025-27) के नव नामांकित छात्रों का वर्गारंभ समारोह हुआ.

By PRABHAT KUMAR | August 18, 2025 6:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. फखरुद्दीन अली अहमद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को बीएड (सत्र 2025-27) के नव नामांकित छात्रों का वर्गारंभ समारोह हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह एडीएम राकेश रंजन ने कहा कि जैसे महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य अपने शिष्यों से पहचाने जाते थे, वैसे ही आज शिक्षक की पहचान उसके विद्यार्थियों की सफलता से होती है. कहा कि कड़ी चुनौतियों का सामना करके ही कामयाबी हासिल की जा सकती है.

शिक्षक के लिए यह जानना महत्वपूर्ण कि उसे क्या नहीं करना चाहिए- प्रो. मुश्ताक

सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने अरस्तु का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक के लिए यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि उसे क्या नहीं करना चाहिए. प्रो. फैज अहमद ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में कई चुनौतियां है, लेकिन इन्हें दूर करने के उपाय भी हमारे पास मौजूद है. हमें उनकी स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए. डॉ जीएम अंसारी ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है. डॉ सुजीत कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं.

छात्रों की उम्मीदों को कॉलेज देगा उड़ान- प्रधानाचार्य

कॉलेज के प्रधानाचार्य सह लनामिवि के डीन ऑफ एजुकेशन प्रो. एसबी राय ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे उम्मीद से कॉलेज में आए हैं, उसको उड़ान देने का कार्य किया जायेगा. डीन ऑफ एजुकेशन बनाए जाने पर कॉलेज परिवार की तरफ से प्रो. राय को को मौके पर सम्मानित किया गया. सिलेबस की जानकारी डॉ एमएस रहमान ने दी.

बेहतर समाज का निर्माण करते शिक्षक- डॉ नजीब

इससे पूर्व कॉलेज के सचिव डॉ नजीब अख्तर ने अतिथियों एवं प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं. शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह बेहतरीन समाज का निर्माण करें.

पुस्तक का किया गया लोकार्पण

मौके पर शिक्षिका डॉ पूजा कुमारी गुप्ता एवं डॉ रत्नेश चंद्र लिखित पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया. संचालन कैसर आलम एवं इमामुद्दीन खान व धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूजा कुमारी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में कलामुद्दीन असलम, कल्याणी कुमारी, डॉ सदानुल्ला, डॉ कौशल कुमार झा, शकील अहमद, डॉ रत्नेश चंद्र, शमशेर आलम, डॉ इस्लाम फैजी, विनीता सिंहा, हैना फातिमा, अजहरुद्दीन अंसारी, अंशु कुमारी, रितु झा, एमएच बेग, मो. सलमान, असद मदनी, गुलाम सरवर, तारिक अनवर, साकिर, इमादुद्दीन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है