Darbhanga News: स्नातक दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 16 तक भर सकेंगे छात्र

Darbhanga News: लनामिवि में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के छात्रों का परीक्षा फार्म गुरुवार से ऑनलाइन लिया जाने लगा है.

By PRABHAT KUMAR | July 10, 2025 6:39 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के छात्रों का परीक्षा फार्म गुरुवार से ऑनलाइन लिया जाने लगा है. विवि ने इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी की है. कहा है कि प्रथम सेमेस्टर में उत्तीर्ण एवं प्रोन्नत छात्र- छात्रा एबीसी आइडी बनाने के बाद परीक्षा फार्म एवं शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.Inmu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जारी आदेश के अनुसार बिना विलंब शुल्क के 16 जुलाई तक, विलंब शुल्क के साथ 17 से 20 जुलाई तक परीक्षा फार्म स्वीकार किया जाएगा. परीक्षा प्रपत्र में सुधार 21 एवं 22 जुलाई को होगा.

परीक्षा 25 जुलाई से प्रस्तावित

द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 25 जुलाई से प्रस्तावित है. विवि ने छात्रों से कहा है कि आनलाइन भरे परीक्षा प्रपत्र का प्रिन्ट निकाल कर कालेज में निश्चित रूप से जमा कर देंगे. प्रधानाचार्यों से कहा है कि छात्रों द्वारा जमा परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर विवि के परीक्षा विभाग में ससमय अवश्य उपलब्ध करा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है