Darbhanga News: बीएड के छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ले सकते लाभ
Darbhanga News:एलएनएमयू के बीएड विभाग में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) द्वारा कार्यशाला सह काउंसेलिंग का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. एलएनएमयू के बीएड विभाग में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) द्वारा कार्यशाला सह काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. डीआरसीसी प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना के जरिये राज्य सरकार बीएड में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को क्रमशः चार प्रतिशत एवं एक प्रतिशत साधारण ब्याज पर अधिकतम दो लाख 90 हजार शिक्षा ऋण दे रही है. बताया कि जिले का यह पहला शिक्षण संस्थान है, जिसे शिक्षा विभाग द्वारा सात निश्चय के पोर्टल पर जोड़ा गया है. संस्थान के नामांकित पात्र सभी छात्र- छात्रा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. लाभ लेने के लिए डीआरसीसी केन्द्र से निःशुल्क आवेदन दिया जा सकता है. कार्यशाला में बीएड विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार मिलन, डीआरसीसी सहायक प्रबंधक राजेश कुमार रंजन, राजेश कुमार रंजन, रंगनाथ त्रिपाठी, डॉ अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
