Darbhanga News: बीए की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत
Darbhanga News:एसएच-56 पर मलिया चौक के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार लड़की की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Darbhanga News: अलीनगर. एसएच-56 पर मलिया चौक के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार लड़की की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि बाइक चालक मृतका का चचेरा भाई भगवान कुमार बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सत्तो राय की 21 वर्षीया पुत्री रविता कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह डिग्री कॉलेज लक्ष्मणपुर बेनीपुर से स्नातक कला की परीक्षा देकर चचेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी, इसी क्रम में मलिका चौक के निकट ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर बहेड़ा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों को शांत करा सड़क जाम समाप्त कराया. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
