Darbhanga News: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रावधान बनाये गये आसान

Darbhanga News:बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रावधान को अधिक सरल, सुगम एवं सहज बनाया गया है.

By PRABHAT KUMAR | October 5, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रावधान को अधिक सरल, सुगम एवं सहज बनाया गया है. इस योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक मिल सके, इसको लेकर मार्गदर्शिका में संशोधन किया गया है. सरकार के संयुक्त सचिव अजित शरण ने कहा है कि इस योजना की शुरुआत दो अक्तूबर 2016 को किया गया था तथा एक सितंबर 2025 तक 392339 आवेदकों को अब तक 7887.92 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है. शिक्षा विभाग के संकल्प के अनुसार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की मार्गदर्शिका में कई संशोधन किया गया है. इस योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण (शैक्षणिक शुल्क, जीवन यापन, पाठ सामग्री एवं लैपटॉप सहित) अधिकतम चार लाख तक के लिए चार प्रतिशत सरल ब्याज निश्चित थी, किंतु अब ब्याज रहित ऋण की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना के तहत दो लाख रुपए तक राशि की वापस को अधिकतम 60 मासिक किस्तों (पांच वर्ष) से बढ़ाकर 84 किस्त अर्थात सात वर्ष कर दिया गया है, जबकि दो लाख से ऊपर के ऋण राशि को 84 मासिक किस्त से बढ़ाकर 120 मासिक किस्त में वापस किया जा सकेगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदक का पाठ्य-क्रम अवधि अथवा मासिक किस्त भुगतान की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो भुगतान की गई दिन की संपूर्ण राशि ब्याज सहित माफ कर दी जाएगी, परंतु यदि मृत आवेदक, उसके सह आवेदक अथवा अभिभावक द्वारा मूलधन एवं ब्याज की राशि की जो किस्त जमा कर दिया गया है तो उसे अतिरिक्त मात्र अवशेष राशि को ही माफ किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है