Darbhanga News: केवटगामा में कलश स्थापित कर लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर पथराव

Darbhanga News:पछियारी रही गांव में रविवार की दोपहर बाद दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर लौट रहे गांव के श्रदालुओं पर उसी गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया

By PRABHAT KUMAR | March 30, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव में रविवार की दोपहर बाद दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर लौट रहे गांव के श्रदालुओं पर उसी गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भाग कर जान बचाने लगे. गांव के लोगों ने देखा तो एक छत पर जमा लोगों द्वारा भीड़ पर पथराव किया जा रहा था. अचानक रोड़ेबाजी से लोग अचंभित रह गये. घटना की सूचना पुलिस को दी. मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल से बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि गांव में तनाव कायम है. बताया जा रहा है कि गांव में होली त्योहार के मौके पर भी दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और लाठी-डंडे से संघर्ष हुआ था. इसमें कई लोग घायल हुए थे. उस दिन पुलिस ने आपसी सहमति के बाद पीआर बांड बनवा कर मामले को खत्म कर दिया था. पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार ने बताया कि होली के दिन मामूली बात पर दूसरे पक्ष की ओर से होली खेल रहे युवाओं को घायल कर दिया था. आपसी बातचीत के बाद मामले को खत्म करा दिया गया था, लेकिन कलश शोभायात्रा में शामिल भीड़ पर हुए पथराव से गांव में तनाव बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के व्यक्ति की छत पर जमा लोगों ने गांव में दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर लगभग शाम साढ़े चार बजे घर लौट रहे लोगों पर पथराव किया गया. गांव में पहुंचे पुलिस अधिकारी ने स्थिति को नियंत्रित किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है