Darbhanga News: दरभंगा शहर में लगायी जायेगी स्वतंत्रता सेनानी सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा- सीएम

Darbhanga News:सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा दरभंगा में लगायी जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | June 5, 2025 10:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा दरभंगा में लगायी जायेगी. सीएम ने डीएम से कहा कि आयोजक से संपर्क स्थापित कर स्थल चयन करें, ताकि शीघ्र प्रतिमा लगायी जा सके. नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा में गुरुवार को सीएम बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरज नारायण सिंह का जन्म दरभंगा जिले के नरपतिनगर गांव में 17 मई 1906 को हुआ था. उन्होंने सविनय अवज्ञा आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी. दरभंगा जिले में नमक सत्याग्रह आंदोलन में अग्रणी नेता रहे. परिणामस्वरुप उन्हें तीस हफ्ते की सजा हुई. 1932 में पुनः सत्याग्रह में भाग लेने के लिये उन्हें कारावास भेजा गया. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात वे किसान एवं समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे. ऐसे ही एक मजदूर आंदोलन के समय वे पुलिस की लाठी से घायल हो गये. इस कारण ही 21अप्रैल 1973 को उनका देहांत हो गया. सीएम ने कहा कि पटना में हर साल उनकी पुण्यतिथि एवं जयंती पर सरकारी कार्यक्रम होता है. अब यह कार्यक्रम दरभंगा में भी होगा. इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, विजय कुमार चौधरी, पूर्व सांसद आनंद मोहन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सभी ने सूरज नारायण सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित किये. मौके पर मंत्री संजय सरावगी, मदन सहनी, हरि सहनी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, लवली आनंद, विधायक विनय कुमार चौधरी, रामचंद्र साह, मुरारी मोहन झा, चेतन आनंद, जिप अध्यक्ष सीता देवी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर, डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम, डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी, जदयू जिला अध्यक्ष ईश्वर मंडल, देवेंद्र कुमार झा, गोपाल मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है