Darbhanga News: जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाये गये स्टैटिक चेक पोस्ट

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्टैटिक चेक पोस्ट की स्थापना की गयी है.

By PRABHAT KUMAR | October 11, 2025 6:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्टैटिक चेक पोस्ट की स्थापना की गयी है. चेक पोस्ट के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही सभा, जुलूस एवं अन्य गतिविधियों पर होने वाले व्यय की निगरानी की जाएगी. ये चेक पोस्ट 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने चेक पोस्ट पर नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे. बिठौली, राजे टोल प्लाजा, राजनगर, पुनाच, तिलकेश्वर थाना के पास, जमालपुर के पास, चंदौना के पास तथा मोतगाह के पास चेक पोस्ट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है