Darbhanga News: बिहार की नौकरियों में डोमिसाइल लागू करे प्रदेश सरकार

Darbhanga News:बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर पटना में महाआंदोलन करेंगे.

By PRABHAT KUMAR | May 28, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल और पारदर्शिता लागू करने की मांग को लेकर बहादुरपुर प्रखंड के महमदपुर, घोरघट्टा गांव निवासी बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर पटना में महाआंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में दरभंगा के छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार दिलीप कुमार ने स्थानीय इंदिरा कॉलोनी में छात्र-छात्राओं के बीच संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान दिलीप ने बिहार सरकार से बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल और पारदर्शिता लागू करने की मांग की. कहा कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी छात्रों का है. वोट दें बिहारी और नौकरी पाए बाहरी, ये अब नहीं चलेगा. कहा कि कुछ राज्यों में प्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है. इससे बिहार के अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है. कुछ राज्यों में परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है. बिहार में बीपीएससी टीआरइ (शिक्षक भर्ती) में सौ प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए तथा बीपीएससी सिविल सेवा, दारोगा, सिपाही, बीएसएससी सहित बिहार की अन्य सभी सरकारी नौकरियों मे 90 प्रतिशत डोमिसाइल प्रत्यक्ष रूप से लागू की जाए. कहा कि बिहार की जनसंख्या भी अधिक है और यहां फैक्ट्रियां भी नहीं है. रोजगार का एकमात्र सबसे बड़ा साधन सरकारी नौकरी ही है. छात्र नेता ने मांग की है कि बिहार की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी परीक्षार्थियों को दी जाए, परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाए तथा रिजल्ट प्रकाशन के साथ ही कट ऑफ एवं सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स जारी किया जाना चाहिए. ओएमआर शीट आनलाइन बेवसाइट पर अपलोड किया जाए. संपर्क अभियान में मनीषा, सबरून खातून, प्रियंका, कल्पना, ज्योति, पूजा, प्रीति, अर्चना, संतोष, आशुतोष, अविनाश, दीपक, रीषु, सलमान, गुड्डू, रोहित, रजनीश आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है