Darbhanga News: असहाय-अनाथ बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए साथी अभियान की शुरुआत

Darbhanga News:जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए साथी नामक अभियान की शुरुआत की गयी है.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए साथी नामक अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान के तहत प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बुधवार को करहरी गांव वार्ड-25 राम टोल का दौरा किया. बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात की. बताया कि नालसा द्वारा संविधान के अनुरूप समान न्याय को बढ़ावा देने के लिए देशव्यापी अभियान साथी लांच किया गया है. इसका उद्देश्य असहाय बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करते हुए सामाजिक कल्याण सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है. सचिव ने कहा कि बच्चों के लिए उपलब्ध सभी सरकारी लाभ, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं आदि के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण माध्यम है. इसके बगैर बच्चे सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने बताया कि 26 जून तक आधार कार्ड रहित अनाथ और असहाय बच्चों का सर्वेक्षण व पहचान की जाएगी. वहीं पांच अगस्त तक शिविर लगाकर आधार कार्ड के लिए पंजीकरण किया जाएगा. इसके लिए जिला साथी कमेटी का गठन किया गया है, जो प्रखंड स्तर पर सर्वेक्षण व पहचान का कार्य कर रही है. ऐसा कोई जरुरतमंद सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से भी संपर्क कर सकता है. मौके पर सहायक कुमार गौरव, कमलेश, पीएलवी मो. महफूज आलम, नीतीश कुमार राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है