Darbhanga News: एसएसपी ने की लहेरियासराय थाना के लंबित कांडों की समीक्षा

Darbhanga News:समीक्षा के दौरान कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर न्यायालय से वारंट, कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

By PRABHAT KUMAR | September 8, 2025 9:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को लहेरियासराय थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ लंबित कांडो की समीक्षा की. इस दौरान पुनि सह लहेरियासराय थानाध्यक्ष, पर्यवेक्षी अधिकारी व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर न्यायालय से वारंट, कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. वहीं थाना निरीक्षण के क्रम में जमानतीय पंजी, अजमानतीय पंजी, कांड दैनिकी पंजी, आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तेहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया. इस दौरान पुअनि अमित कुमार व पुअनि पीयूष कुमार को चेतावनी दी. सभी अनुसंधानकर्ता को त्वरित गति से वारंट, इश्तेहार, कुर्की करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है