Darbhanga News: मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरु रूट पर लेट से उड़ा स्पाइसजेट का विमान

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी गुरुवार को भी जारी रही.

By PRABHAT KUMAR | May 29, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी गुरुवार को भी जारी रही. इसे लेकर यात्री परेशान रहे. गुरुवार को मुंबई के लिए स्पाइसजेट का जहाज दो घंटे लेट से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 116 को निर्धारित समय के अनुसार सुबह 09.30 बजे यहां से टेक ऑफ करना है, लेकिन फ्लाइट सुबह 11.34 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. बताया गया कि मुंबई से विमान एसजी 115 लेट से दरभंगा पहुंचा. इस कारण फ्लाइट के टाइम टेबल पर असर पड़ा. वहीं बेंगलुरू रूट पर भी स्पाइजेट का विमान करीब डेढ़ घंटा बाद दोपहर 01.30 बजे के बजाय दोपहर बाद 03.07 बजे यहां से टेक ऑफ किया. दिल्ली रूट पर भी इसी कंपनी का विमान दो घंटा देरी से दोपहर 12.50 बजे के स्थान पर दोपहर 02.50 बजे उड़ा. अन्य रूटों पर विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी मिली है.

दरभंगा से कुल 14 प्लेन का हुआ आना- जाना

दरभंगा एयरपोर्ट से रविवार को कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली रूट पर आधा दर्जन विमान उड़े. मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी कुल आठ विमानों का आना- जाना हुआ. विदित हो कि दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. बुधवार को 14 विमानों में 2228 लोगों ने यात्रा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है