Darbhanga News: दिल्ली के लिए देरी से रवाना हुआ स्पाइसजेट का जहाज

Darbhanga News:दरभंगा से दिल्ली के लिये स्पाइसजेट का विमान बुधवार को दो घंटा देर से रवाना हुआ. इससे यात्रियों को दिक्कत हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा से दिल्ली के लिये स्पाइसजेट का विमान बुधवार को दो घंटा देर से रवाना हुआ. इससे यात्रियों को दिक्कत हुई. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 477 नियत समय सुबह 11.40 बजे के स्थान पर दोपहर करीब 01.53 बजे टेक ऑफ किया. वहीं मुंबई रूट पर इंडिगो का जहाज 6इ536 करीब 45 मिनट देरी से दोपहर 01.40 बजे के स्थान पर दोपहर बाद 02.25 बजे यहां से रवाना हुआ. अन्य विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी मिली है. इधर, आज स्पाइसजेट का मुंबई रूट पर विमान सेवा ठप रहने से पैसेंजरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरभंगा से बुधवार को कुल 14 फ्लाइट का परिचालन हुआ. इसमें दिल्ली रूट पर आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन हुआ. मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो- दो यानी कुल आठ प्लेन की आवाजाही हुई. इस प्रकार दरभंगा हवाई अड्डा से आज 14 जहाजों में 2143 लोगों ने आवागमन किया. एक दिन पहले मंगलवार को महज 10 फ्लाइट में 1549 यात्रियों ने सफर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है