Darbhanga News: एसएसपी के नेतृत्व में चला विशेष अभियान

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में जिला में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 10, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में जिला में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इामें नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष शामिल थे. विशेष अभियान में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्रों व मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई तथा अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसएसपी ने बताया कि विशेष वाहन चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना, अवैध गतिविधियों जैसे शराब तस्करी, नशीले पदार्थों का परिवहन, और अपराधियों को पकड़ना, साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखना है. यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे बिना हेलमेट या वैध कागजात के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई. अवैध सामग्री जैसे शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, या नकदी की तस्करी रोकना है. दोपहिया, चारपहिया, और व्यावसायिक वाहनों की डिक्की, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, और अन्य सामग्री की सघन जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है