Darbhanga News: लूटपाट के दौरान मां की हत्या को लेकर पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:करवा-तरियानी पंचायत के तरियानी गांव निवासी विभूति नारायण सिंह ने लूटपाट के दौरान मां को जख्मी कर देने व इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | September 9, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: कमतौल. करवा-तरियानी पंचायत के तरियानी गांव निवासी विभूति नारायण सिंह ने लूटपाट के दौरान मां को जख्मी कर देने व इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वे सपरिवार अबुधाबी में नौकरी करते हैं. मां अकेली तरियानी स्थित मकान में रहती थी. 25 अगस्त की रात छोटी बहन ने सूचना दी कि मां फोन नहीं उठा रही है. जिज्ञासावश तरियानी गांव स्थित नौकरानी को फोन कर घर भेजा, तो पता चला कि मां पलंग से नीचे गिरी हुई अचेत हैं. उनके सिर से खून निकल रहा है. स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के दौरान ससुराल से बहन नीरा कुमारी पहुंची तथा मां को दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मां की मौत की सूचना मिलते ही वे भी गांव पहुंचे. घर के सामान का मिलान किया, तो कीमती जेवरात व रुपये गायब मिले. मां के मोबाइल से भी छेड़छाड़ हुआ था. यह दर्शाता है कि मां की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि लूटपाट की नियत से हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच का जिम्मा अनि सुभाष प्रसाद को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है