Darbhanga News: कहीं झमाझम बारिश, तो कहीं एक बूंद के लिए भी टकटकी
Darbhanga News:कुछ गांवों में रविवार को झमाझम बारिश होने से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं मुख्य बाजार सहित प्रखंड के दक्षिणी भागों में एक बूंद भी नहीं गिरने से लोगों में मायूसी है.
Darbhanga News: बेनीपुर. भादो मास के प्रथम दिन ही प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांवों में रविवार को झमाझम बारिश होने से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं मुख्य बाजार सहित प्रखंड के दक्षिणी भागों में एक बूंद भी नहीं गिरने से लोगों में मायूसी है. विदित हो कि रविवार की दोपहर एक बजे प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी भाग के सझुआर, रमौली, मकरमपुर, मायापुर, मौजपुर में मुसलाधार बारिश हुई. इसे लेकर इस क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है. बारिश होने से जहां किसान खेतों में छपाछप पानी देख फुले नहीं समा रहे, वहीं लोगों में सूखे चापाकलों में पानी आने की उम्मीद जगी है. लोगों ने कहा कि झमाझम बारिश होने से खेत-खलिहानों में पानी जमा हो गया है. इससे अब क्षेत्र में उत्पन्न के जलसंकट से भी लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जगी है. दूसरी ओर बहेड़ा बाजार, बेनीपुर मुख्य बाजार, डखराम, पौड़ी, महिनाम, पोहद्दी, सजनपुरा, कटवासा, कल्याणपुर, फतलाहा, बलहा, धेरुख आदि गांवों के किसानों में मायूसी है. यहां के किसान आज भी पम्पसेट के सहारे धान की रोपनी करने में जुटे हैं. इन क्षेत्रों में पीने के पानी के भी लाले पड़े हैं. इस इलाके में भी रविवार को दिनभर लोग उमस भरी गरमी से परेशान रहे. आकाश में बादल छाया रहा. लोग दिनभर बारिश की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाये रहे, लेकिन एक बूंद बारिश नहीं हुई. डखराम के पं. गणगेंद्र नाथ झा ने कहा कि विश्वाविद्यालय पंचांग के अनुसार असरेश माह में अच्छी बारिश का संयोग बन रहा है. हालांकि कहीं बारिश तो कहीं सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
