Darbhanga News: पिस्टल की नोक पर छिनतई व मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:पिपरा निवासी शत्रुघ्न यादव के पुत्र रामकांत कुमार उर्फ सुमन कुमार ने रास्ते में पिस्टल की नोक पर छिनतई व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है

By PRABHAT KUMAR | August 6, 2025 7:10 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी शत्रुघ्न यादव के पुत्र रामकांत कुमार उर्फ सुमन कुमार ने रास्ते में पिस्टल की नोंक पर छिनतई व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि गत तीन अगस्त की रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से ससुराल गंगदह रामदेव यादव के यहां जा रहा था. इसी दौरान कटवासा हाइ स्कूल से पश्चिम पोखर के निकट कटवासा के ही संतोष यादव, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र यादव व विनोद यादव घात लगाकर बैठे थे. संतोष ने बाइक से गिरा दिया तथा कमर से पिस्टल निकालकर कनपट्टी में सटा दिया. वहीं अन्य आरोपितों ने गले से दो भर सोने की चेन व पांच हजार नकद छीन लिया. बाइक छोड़कर भागने लगा तो आरोपितों ने खदेड़ना शुरु कर दिया. इसी दौरान संतोष ने पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. इस संंबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है