Darbhanga News: सिंहवाड़ा में हथियार देखने-दिखाने के क्रम में चली गोली, युवक घायल

Darbhanga News:कोरा- रघवा मार्ग में चंसी भुइयां स्थान पुलिया पर रविवार की रात गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By PRABHAT KUMAR | September 29, 2025 8:53 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. कोरा- रघवा मार्ग में चंसी भुइयां स्थान पुलिया पर रविवार की रात गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को आपरेशन कर डॉक्टर ने गोली निकाल दी है. जख्मी युवक रघवा का 18 वर्षीय सकलदीप सहनी बताया जा रहा है. घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि भरहुल्ली से दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे युवकों की टोली रघवा जाने वाली सड़क पर चंसी भुइयां स्थान के निकट पुलिया पर रुके थे. इसी दौरान बगल के गांव लोरिका के कुछ युवकों ने हथियार दिखाया. हथियार देखने-दिखाने के क्रम में गोली चल गयी जो, सकलदीप के पेट में लग गई. घटना के बाद युवकों के बीच अफरा- तफरी मच गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है