Darbhanga: शादी का प्रलोभन देकर पति से करा दिया तलाक, गर्भवती बना हो गया फरार

बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम-प्रसंग में महिला को गर्भवती बनाकर युवक के फरार होने का मामला सामने आया है.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 11:01 PM

गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम-प्रसंग में महिला को गर्भवती बनाकर युवक के फरार होने का मामला सामने आया है. पीड़िता पहले से शादीशुदा है. उसके पहले पति से तीन बच्चे हैं. प्रेमी भी शादीशुदा है. उसका भी एक बच्चा है. गर्भवती महिला ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया. महिला तीन माह के गर्भ से है. पीड़ित महिला दरभंगा महिला थाना पहुंची. वहां कुमई निवासी मो. जमाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया जाता है कि आरोपित महिला से मिलने उसके घर आता-जाता था, इसी दौरान महिला गर्भवती हो गयी. दोनों की शादी करने के लिए गांव में पंचायत भी हुई. शादी का शपथ पत्र भी बनवाया गया. महिला का पहले पति से तलाक भी करा दिया गया. पीड़िता ने बताया कि जमाल अपने को कुंवारा बताकर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता था. अपने साथ रखने के लिए वह दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. महिला थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है