Darbhanga News: शशांक राज ने संभाला एसडीओ पद, तबादले पर उमेश भारती को विदाई
Darbhanga News:अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती का तबादला हो गया है. उनके स्थान पर शशांक राज ने नए एसडीओ के रूप में पदभार ग्रहण किया.
Darbhanga News: बिरौल.अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती का तबादला हो गया है. उनके स्थान पर शशांक राज ने नए एसडीओ के रूप में पदभार ग्रहण किया. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उमेश कुमार भारती ने उन्हें पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण के बाद नए एसडीओ ने औपचारिक रूप से लोगों से मुलाकात की. कार्यभार संभाला. वहीं विदा हो रहे एसडीओ उमेश कुमार भारती ने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा किया. कहा कि बिरौल में कार्य करना सकारात्मक अनुभव रहा. उन्होंने जनता के सहयोग व अधिकारियों की टीम भावना की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नए एसडीओ जनहित को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र को नई दिशा देंगे. इधर निवर्तमान एसडीओ उमेश कुमार भारती के कार्यकाल की लोगों ने सराहना की. आम लोग, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में पारदर्शी प्रशासन, त्वरित निर्णय व विकास की गति तेज हुई. कई मामलों में उन्होंने जनता के बीच जाकर समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान किया. इससे लोगों के दिलों में उनके लिए विशेष स्थान बना रहा. समारोह में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, डीसीएलआर युसूफ अंसारी, बीडीओ प्रदीप कुमार झा, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, सीओ आदित्य शंकर, समाजसेवी बलराम टेकरीवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
