Darbhanga News: ‘पंचायत’ वेब सीरीज के चर्चित अभिनेता दुर्गेश कुमार ने बच्चों के साथ साझा की सफलता की कहानी

Darbhanga News:दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए शनिवार का दिन बेहद प्रेरणादायक रहा.

By PRABHAT KUMAR | September 27, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए शनिवार का दिन बेहद प्रेरणादायक रहा. ‘पंचायत’ वेब सीरीज से चर्चित अभिनेता दुर्गेश कुमार ने विद्यालय के बच्चों के साथ सफलता की कहानी साझा की. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र तथा थियेटर एवं फिल्म जगत के सशक्त कलाकार दुर्गेश कुमार ने बच्चों के साथ विशेष संवाद सत्र में अपने संघर्षपूर्ण अभिनय यात्रा के बारे में बताया. कहा कि वे अब तक 65 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके है. इसमें हाइ-वे, सुल्तान, लापता लेडीज, संजू, धड़क, भक्षक और सुपरहिट सीरीज पंचायत प्रमुख है. उन्होंने विद्यार्थियों को साहित्य पढ़ने की प्रेरणा दी. कहा कि मुंशी प्रेमचंद, फणीश्वरनाथ रेणु और बाबा नागार्जुन जैसे महान कथाकारों की रचनाएं पढ़ने से सोंच गहरी होती है और व्यक्तित्व का विकास होता है.

धैर्य और अनुशासन को सफलता का मूल मंत्र बताया

उन्होंने धैर्य और अनुशासन को सफलता का मूल मंत्र बताया. कहा कि समाज की रुढ़िवादी सोंच को तोड़ने के लिए साहस की आवश्यकता होती है. अगर व्यक्ति जुनून और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती.

विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल ने लिया साक्षात्कार

विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल गौरव ने मंच पर दुर्गेश कुमार का साक्षात्कार लिया. छात्रों ने उनसे मंच भय, दबाव से निपटने और अभिनय के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने जैसे सवाल पूछे, जिनका उत्तर उन्होंने स्पष्टता और सहजता से दिया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से सुगंधा चौधरी ने स्मृति-चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया. दिव्येंदु बिश्वास ने पाग-चादर से अभिनंदन किया. शिक्षिका डिम्पल सारस्वत ने दुर्गेश कुमार के जीवन और करियर को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है