Darbhanga News: सुबह से ही पेंशनधारियों को केंद्र तक लाने में जुटी रहीं सेविका-सहायिकाएं
Darbhanga News:सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रखंड मुख्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया.
Darbhanga News: मनीगाछी. सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रखंड मुख्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया. केंद्रों पर पेंशनधारियों का भीड़ लगी रही. वहीं पेंशनधारियों को केन्द्रों पर लाने के लिए सुबह से ही सेविका-सहायिका जुटी रही. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लोगों के बैठने, पेयजल समेत अन्य आधारभूत सुविधा थी. बीडीओ डीएल यादव व सीडीपीओ रीता सिन्हा मुस्तैदी से अधीनस्थों को निर्देश देते रहे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 26 हजार 887 लाभुक हैं. इसमें 26 हजार 657 लाभुकों का पीएफएमएस स्वीकार किया गया था. वहीं अभी तक 25 हजार 970 लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पेंशन की राशि चली गयी. दो हजार 926 लाभुकों की मौत होने एवं अन्य कारणों से पेंशन बन्द कर दिया गया था.
खाता में राशि जाते ही खिल उठे पेंशनधारियों के चेहरे
तारडीह. सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में रविवार को डीबीटी के माध्यम से 1100 सौ रुपए ट्रांसफर किया गया. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों के साथ संवाद किया. प्रखंड के सभागार सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुख्यमंत्री के संवाद का लाइव प्रसारण चल रहा था. बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि पेंशन योजना के कार्यपालक सहायक समेत सरकारी कर्मियों के सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के संदेश को सुना. खाते में राशि हस्तांतरण होते ही पेंशनधारियों के चेहरे खिल उठे. वहीं पेंशन योजना के कार्यपालक सहायक ऐश कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र समेत प्रखंड मुख्यालय सभागार में लाभुकों के साथ मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
