समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना सेवा पखवाड़ा का उद्येश्य: जीवेश

सीएचसी में गुरुवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत नगर विकास एवं आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने की.

By RANJEET THAKUR | September 18, 2025 11:16 PM

जाले. सीएचसी में गुरुवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत नगर विकास एवं आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने की. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा पूरे देश में चल रहा है. इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुंचाना है. नारी के स्वास्थ्य के बिना परिवार, समाज और राष्ट्र की मजबूती की कल्पना अधूरी है. इस दौरान महिला व किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगायी गयी. इसमें गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दवा व पोषण किट उपलब्ध कराये गये. साथ ही एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी. सीएचसी प्रभारी डॉ विवेकानंद झा, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, भाजपा के राघवेन्द्र प्रसाद, नगर परिषद जाले के कार्यपालक पदाधिकारी सुंदरम सानंद, विपिन पाठक, मुकेश साह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य गोविंद सिंह, कामाख्या पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है