Darbhanga News: भारतीय दर्शन में पंडित अयाची मिश्र का योगदान विषय पर संगोष्ठी 19 को

Darbhanga News:डॉ प्रभात दास फाउंडेशन एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के पंडित अयाची मिश्र चेयर के संयुक्त तत्वावधान में 19 अगस्त को संगोष्ठी होगी

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 5:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डॉ प्रभात दास फाउंडेशन एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के पंडित अयाची मिश्र चेयर के संयुक्त तत्वावधान में 19 अगस्त को संगोष्ठी होगी. सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली संगोष्ठी का विषय “भारतीय दर्शन में पंडित अयाची मिश्र का योगदान ” है. मुख्य वक्ता कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ धीरज पांडे होंगे. यह निर्णय दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ शिवानंद झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. संगोष्ठी में किसी भी विभाग के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. प्रतिभागी छात्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा. मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रियंका राय, डॉ संजीव कुमार साह, प्रियंका सरकार, संजय कुमार, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है