Darbhanga News: पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए स्वयंसेवकों का हुआ चयन

Darbhanga News:बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दी.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के विभिन्न कॉलेजों से विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयसेवकों ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दी. कहा कि हमारे छात्र एवं छात्राएं गत वर्षों की तरह ही इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. कुलपति ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ तथा परेड के लिये विदा करते हुए छात्रों से अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत से अपने कालेज, विश्वविद्यालय तथा पूरे समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया. इस अवसर पर ललित कला संकाय की अध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ रश्मि शिखा, सूबेदार जगत सिंह, नेहरु युवा केन्द्र के मुकेश कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ विभा कुमारी, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ अनुपम प्रिया, डॉ अमित कुमार सिन्हा, डॉ अविनाश कुमार, डॉ दिलीप कुमार झा आदि मौजूद थे.

10-10 छात्र-छात्राएं चयनित

चारों जिले से आए स्वयंसेवकों में से 10 छात्र एवं 10 छात्राओं का चयन हुआ. इनमें से बेहतरीन परेड करने वाले छात्र-छात्रा 13 सितंबर को मगध महिला कॉलेज, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहां से चयनित स्वयंसेवक सेंट्रल जोन प्रतियोगिता के लिये मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 दिनों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे. अंतिम रूप से चयनित स्वयंसेवक एक से 31 जनवरी, 2026 के बीच दिल्ली में रहकर गणतंत्र दिवस परेड शिविर में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है