Darbhanga News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

Darbhanga News:प्रभारी सचिव आरती कुमारी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव आरती कुमारी ने मंडल कारा का निरीक्षण की. बंदियों से मिल कर उनके भोजन, पेय जल, रहन- सहन, स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. महिला एवं पुरुष वार्ड में बंदियों के रहने की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखा. रसोई में भोजन की गुणवत्ता एवं चिकित्सालय में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, उपलब्ध दवा एवं चिकित्सा उपकरणों के संबंध में कारा अधीक्षक स्नेहलता से जानकारी ली. सचिव ने कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक की कार्यशैली की भी पड़ताल की. जेल विजिटिंग अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस असिस्टेंट अंकुर प्रिया एवं पिंकू कुमार यादव को जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर कारा उपाधीक्षक नारायण हिमांशु,,सहायक अधीक्षक सुमित कुमार व फरहत परवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है