Darbhanga News: अधिकांश विद्यालयों में एक संपूर्ण उबला हुआ अंडा की जगह दिया जा रहा है मौसमी फल

Darbhanga News:प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को प्रत्येक दिन मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | September 3, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को प्रत्येक दिन मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है. एमडीएम के मेनू के अनुसार शुक्रवार को प्रत्येक बच्चों को संपूर्ण एक अंडा दिया जाना है. जो बच्चे अंडा नहीं खाना चाहते हैं, उन्हें मौसमी फल दिया जा सकता है. किंतु, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्राप्त फोटोग्राफ्स कुछ और ही बयां कर रहा है. मध्यान्ह भोजन योजना निदेशालय को विद्यालयों से प्राप्त फोटोग्राफ्स से पता चला है कि अधिकांश विद्यालय में शुक्रवार को अंडा की जगह मौसमी फल दिया जा रहा है. साथ ही कतिपय विद्यालयों में अंडा एवं मौसमी फल दोनों नहीं दिया जा रहा है. मध्यान भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने इस पर कड़ा एतराज जताया है. सभी डीइओ एवं एमडीएम डीपीओ से कहा है कि मध्यान्ह भोजन करते समय ही बच्चों की थाली में अंडा अथवा मौसमी फल दे दिया जाए. इसमें प्राथमिकता के आधार पर अंडा ही दिया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है