Darbhanga News: स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, किया पौधारोपण

Darbhanga News:बिहार दिवस पर शनिवार को सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जीविका समूहों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | March 22, 2025 11:10 PM

Darbhanga News: तारडीह. बिहार दिवस पर शनिवार को सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जीविका समूहों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गयी. पौधारोपण किया गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस क्रम में राजकीय मवि कुर्सों में एचएम शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. वहीं कुर्सों स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 पर सेविका किरण देवी ने पोषक क्षेत्र के बच्चों के बीच मिठाई बांटी. द कैंब्रिज स्कूल में बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. स्वच्छता अभियान व विज्ञान आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शारदा शिक्षण संस्थान में बच्चों ने बिहार प्रार्थना गीत तथा उन्नत व विकसित बिहार गीत पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जीविका समूह की दीदी ने अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है