Darbhanga News: ट्रैक्टर की ठोकर से पूर्व सरपंच के भतीजे की मौत

Darbhanga News:नगर पंचायत सिंहवाड़ा के दमनजी पोखर के समीप सोमवार को ट्रैक्टर की ठोकर से पूर्व सरपंच राकेश बैठा के भतीजे की मौत हो गई.

By PRABHAT KUMAR | April 14, 2025 11:25 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा के दमनजी पोखर के समीप सोमवार को ट्रैक्टर की ठोकर से पूर्व सरपंच राकेश बैठा के भतीजे की मौत हो गई. मृतक की पहचान चंद्रकिशोर बैठा के पुत्र मनोज कुमार रजक (35) के रूप में हुई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक मनोज की पत्नी माया कुमारी, बड़े बेटे अंकुश कुमार, युग कुमार, आकांक्षा कुमारी, छोटे भाई सरोज कुमार रजक का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. उसकी मां सोन झड़ी देवी बेटे का शव देखकर बार-बार बेहोश हो जाती थी. इस घटना पर मुखिया रमेश भगत, उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू ,अमरजीत यादव, टिंकू सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मृतक युवक के पिता चंद्रकिशोर बैठा ने बताया कि पुत्र मनोज गांव में ही कबाड़ा की दुकान चलाता है. सोमवार को गांव के ही मो. गुड्डू की जुगाड़ गाड़ी पर बैठकर दरभंगा लोहा बेचने गया था. वापसी में सिंहवाड़ा दमनजी पोखर के निकट एक ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी में ठोकर मार दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस घटना में दोनों घायल हो गए. जुगाड़ गाड़ी के ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मनोज को मुजफ्फरपुर के निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है