Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम आज से

Darbhanga News:संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार से संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आयोजन 12 अगस्त तक होगा.

By PRABHAT KUMAR | August 5, 2025 10:46 PM

Darbhanga News: दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार से संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आयोजन 12 अगस्त तक होगा. इसमें शास्त्र चर्चा, शैक्षिक स्पर्धा, संगोष्ठी समेत अन्य गतिविधियां होगी. दरबार हॉल में आयोजित पहले दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय करेंगे. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा, विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. देवनारायण झा होंगे. संयोजक डॉ सुधीर कुमार व संचालन डॉ रामसेवक झा करेंगे. यह जानकारी पीआरओ निशिकांत ने दी है. बताया कि अगले दिन शास्त्र चर्चा की जाएगी. इसमें प्रो. पुरेंद्र वारिक, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ रीतेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ ध्रुव मिश्र, डॉ निशा मुख्य रूप से भाग लेंगे. इस सत्र के संयोजक डॉ प्रमोद कुमार मिश्र व संचालक डॉ शम्भू शरण तिवारी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है