Darbhanga News: संस्कृत कॉलेज लगमा में संस्कृत सप्ताह आरंभ
Darbhanga News:जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम सह आदर्श संस्कृत महाविद्यालय परिसर में शनिवार को संस्कृत सप्ताह सह संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: तारडीह. जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम सह आदर्श संस्कृत महाविद्यालय परिसर में शनिवार को संस्कृत सप्ताह सह संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ सदानंद झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत में भाषण, श्लोक पाठ, व्याकरण, ज्योतिष शास्त्र, संस्कृत भाषा साहित्य पर चर्चा की. अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य झा ने महाविद्यालय को पुनः प्रतिष्ठित करने तथा इसके प्रति सदैव स्नेह बनाए रखने के लिए कुलपति बड़खेड़ी के प्रति आभार व्यक्त किया. संचालन डॉ राघव कुमार झा व स्वागत भाषण डॉ रमेश कुमार झा ने किया. मौके पर डॉ नागेंद्र झा, कृष्ण कुमार ठाकुर, मनीष कुमार मिश्र, अभय कुमार, लाल चौधरी, कपिलेश्वर राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
