Darbhanga News: हमारी संस्कृति का संरक्षक एवं संपोषक है संस्कृत

Darbhanga News:बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी व संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज में किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 6, 2025 7:06 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी व संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज में किया गया. वैदिक मंगलाचरण राजकिशोर मिश्र ने प्रस्तुत किया. डॉ निहार रंजन सिन्हा ने कहा कि संस्कृत भारतीय भाषाओं को एक सूत्र में बांधने वाली रज्जु है. इसी में हमारा दर्शन और हमारी जीवन दृष्टि सन्निहित है. यह हमारी संस्कृति का संरक्षक एवं संपोषक है. यही हमारे समस्त चिंतन मनन एवं संकल्पों का आधार है. इसमें ज्ञान विज्ञान की अनंत संपदा मौजूद है. संस्कृत भारती के विभाग संयोजक डॉ त्रिलोक झा ने कहा कि संस्कृतज्ञों को संस्कृत में निहित बसुधैव कुटुम्बकम आदि नैतिक संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. संचालन डॉ अनीता कुमारी ने किया. कार्यक्रम में डॉ सूर्य मोहन, डॉ विरोध राम, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ संतोष कुमार पाठक, डॉ प्रबोध नारायण ठाकुर, डॉ पुष्पा कुमारी, मगन कुमार झा, सत्यम पराशर, दिव्या कुमारी आदि ने भी विचार रखा. संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम 12 अगस्त तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है