Darbhanga News: 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी
Darbhanga News:स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों ने 27 अगस्त से आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.
Darbhanga News: सदर. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों ने 27 अगस्त से आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. इसे लेकर 20 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग में धरना- प्रदर्शन कर स्वच्छता कर्मियों ने सरकार को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभीतक मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से कर्मी आक्रोशित हैं. स्वच्छता कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि सरकार की अनदेखी के कारण अब हड़ताल के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. सरकार समय रहते मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 27 अगस्त से पूरे बिहार में स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसकी समस्त जवाबदेही राज्य सरकार व संबंधित विभाग की होगी. उनकी मुख्य मांगों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों को 60 वर्ष तक का सेवाकाल देते हुए स्थायी करने, वेतन वृद्धि करने, संविदा कर्मियों को अंशकालिक घोषित किए जाने के फैसले को वापस लेना आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
