Darbhanga News: खैरा में बाइक की ठोकर से समस्तीपुर के युवक की मौत
Darbhanga News:पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में मोटरसाइकिल सवार ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी.
Darbhanga News: दरभंगा. पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में मोटरसाइकिल सवार ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी. इसमें समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भानपुर निवासी रामराजी महतो के पुत्र गोविंद कुमार महतो (22) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोविंद अपनी बहन से मिलने के लिए खैरा आया था. घर से निकलकर वह सड़क पर पहुंचा ही था कि उज्जैना गांव के सुरेंद्र लाल देव के पुत्र ने मोटरसाइकिल से जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोविंद कुछ दूर आगे जाकर गिर पड़ा. आवाज इतनी तेज हुई कि अगल-बगल के लोग दौड़े पहुंचे. गोविंद महतो का स्थिति खराब देख लोग डीएमसीएच लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पतोर थाना की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
