Darbhanga News: नाश्ता करने के दौरान अचानक कुर्सी से गिरा समस्तीपुर का गार्ड, हो गयी मौत

Darbhanga News:पीएचसी हायाघाट में गार्ड के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय शिव कुमार राम की मौत शनिवार की रात पीएचसी में ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 10, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: हायाघाट. पीएचसी हायाघाट में गार्ड के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय शिव कुमार राम की मौत शनिवार की रात पीएचसी में ही हो गयी. बताया जाता है कि शिव कुमार पीएचसी में ही कुर्सी पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक कुर्सी से नीचे गिर पड़े. यह देख डॉ कमलेश ठाकुर वहां पहुंचे. देखा और मृत घोषित कर दिया. डॉ कुमार ने हर्ट ब्लॉकेज होने से मौत होने की आशंका जतायी है. इधर गार्ड का शव उसके घर समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाम गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के घर भीड़ जमा हो गयी. मृतक की पत्नी पवन देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है